वीवो (Vivo) ने इस महीने की शुरुआत में भारत में V25 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.
हालांकि, कई लीक के माध्यम से, हम पहले से ही जानते हैं कि Vivo V25e भी रास्ते में है यानी फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
Appuals की एक नई रिपोर्ट ने लॉन्च से पहले V25e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा किया है. आइए जानते हैं Vivo V25e के बारे में
V25e में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट है ।
इसमें फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में वाटर-ड्रॉप नॉच होगा।
स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट होगा. इस चिपसेट में 8-कोर हैं जिनमें से दो 2.2GHz पर क्लॉक किए गए हैं और अन्य छह 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं।
Vivo V25e में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 64MP f/1.79 प्राइमरी कैमरा, 2MP f/2.4 बोकेह लेंस और 2MP f/2.4 मैक्रो यूनिट शामिल है।
आगे की तरफ, डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा होगा।
Vivo V25e ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा. दोनों में से, गोल्ड कलर विकल्प में रंग बदलने वाला बैक पैनल होगा जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर नारंगी हो जाता है.