WhatsApp की ये Trick बन जाएगी आपकी फेवरेट, चुटकियों में ऐसे पढ़ें Delete किये हुए मैसेज!
WhatsApp एक ऐसा चैटिंग ऐप है जिसका आज के समय में ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं.
वैसे तो इसके सभी फीचर्स यूजर्स को पसंद हैं लेकिन इस प्लेटफॉर्म का मैसेज को (Delete for Everyone) वाला ऑप्शन लोगों को तब पसंद नहीं आता है जब सामने वाला मैसेज डिलीट कर देता है और वो उसे पढ़ नहीं पाते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इन चुटकियों में डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे
आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे उन मैसेज को पढ़ा जा सके जिन्हें सामने वाले इंसान ने 'डिलीट फॉर एवरीवन' किया हो लेकिन एक जुगाड़ू ट्रिक है जिससे ऐसा किया जा सकता है.
WhatsApp के डिलीटेड मैसेज को पढ़ने के लिए आपको एक थर्ड-पार्टी एप (Third-Party App) का इस्तेमाल करना होगा. आप सबसे पहले (WhatsAppDelete) नाम के एप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना होगा.
ये ऐप जब आपके फोन में डाउनलोड हो जाए, तो इसको खोलें और सामने आ रहे पॉप-अप मैसेज पर 'यस' के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद आपको ऐप को कुछ पर्मिशन्स देने होंगे ताकी यह एप ठीक तरह से काम कर सके.
पर्मिशन्स देने के बाद आपको (WhatsApp) की सेटिंग्स में जाना होगा. वॉ्टसएप के ऐप को अपने फोन में खोलें और फिर इसके सेटिंग्स मेनू में जाएं. सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर जाएं.
मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाकर आपको सभी चीजों को अलाउ कर दें. इससे आपकी सारी फाइल ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएंगी. इस ऑप्शन को ऑन किये बिना आप ऐप पर आने वाले मैसेज,ऑडियो या वीडियो फाइल्स को रिकवर नहीं कर पाएंगे.
चुटकियों में पढ़ें डिलीट किये हुए मैसेज
ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फोन डिलीट किये गए मैसेज, ऑडियो और वीडियो फाइल्स को पढ़ने के लिए तैयार है.
चुटकियों में पढ़ें डिलीट किये हुए मैसेज
अब, अगर कोई भी आपको मैसेज भेजकर डिलीट करता है तो आपको बस WhatsAppDelete ऐप खोलना होगा और यहां खुद ही, आपको मैसेज, ऑडियो और वीडियो- सभी कुछ दिख जाएगा. आप यहां से उन मैसेज को रिकवर भी कर सकते हैं.