Water Proof Smartphone

Hotwav W10 Rugged ये बेहद ही दमदार स्मार्टफोन है जो ना सिर्फ मजबूत है बल्कि वाटरप्रूफ है.

Water Proof Smartphone

इसमें 15,000mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है जिसकी बदौलत ग्राहकों को 1,200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है.

Water Proof Smartphone

ये रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है. फोन की कीमत 99.99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) रखी गई है जो बाद में (करीब 11,000 रुपये) हो जाएगी.

ये है सबसे बड़ी खासियत

ये एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है जिसकी बॉडी इतने सॉलिड मटीरियल से तैयार की जाती है कि अगर ये चट्टान पर भी गिर जाए तो भी इसमें डैमेज नहीं होता है.

ये है सबसे बड़ी खासियत

Hotwav W10 में मीडियाटेक हीलियो A22 SoC, 4जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

ये है सबसे बड़ी खासियत

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

रिवर्स चार्जिंग करता है सपोर्ट

Hotwav W10 में 15,000mAh की बैटरी दी गई है, इसकी मदद से आप रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते हैं

रिवर्स चार्जिंग करता है सपोर्ट

जिसका मतलब ये है कि आप इसकी बदौलत किसी पावर बैंक की तरह ही अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं.

रिवर्स चार्जिंग करता है सपोर्ट

पावरबैंक में बदलने की काबलियत इसे बेहद ही यूनीक बनाती है ऐसे में इससे किसी स्मार्टफोन को दो से तीन बार चार्ज किया जा सकता है.

रिवर्स चार्जिंग करता है सपोर्ट

पानी में गहराई तक गिरने के बावजूद भी ये खराब नहीं होता है, ऐसे में आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इसकी फ़िक्र करने की भी जरूरत नहीं होती है.