टाटा मोटर्स ने 1 साल पहले भारत में अपनी किफायती एसयूवी (Tata Punch) को लॉन्च किया था.

टाटा का यह तीर सही निशाने पर जा लगा और इस कार को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है.

हालांकि जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं.

दरअसल, मारुति सुजुकी और हुंडई इस सेगमेंट में अपनी-अपनी गाड़ियां लाने वाली है

1. Maruti Suzuki Fronx मारुति सुजुकी ने अपनी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और तभी से इसकी बुकिंग भी जारी है.

1. Maruti Suzuki Fronx Maruti Fronx को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा जैसे पांच ट्रिम्स में लाया जाएगा.

1. Maruti Suzuki Fronx इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलने वाला है.

2. Hyundai Micro SUV Hyundai भी अपनी माइक्रो SUV को भारत में जल्द ला सकती है.

2. Hyundai Micro SUV यह भारत में कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV होगी.

2. Hyundai Micro SUV इसमें 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.