साल 1982 में भानू अथैया ने भारत को पहला ऑस्कर दिलाया था.
16 मई 1929 को रूजबेल्टू होटल के एक कमरे में ऑस्कर अवॉर्ड को शुरू किया गया था.
1980 में भारत की ओर से सबसे पहली बार ऑस्कर प्रेजेंटर पर्सिस खंबाटा थीं
साउथ सुपरस्टार सूर्या ऐसे पहले तमिल अभिनेता हैं जिनको ऑस्कर कमेटी में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म का नाम टाइटेनिक है.
'टाइटेनिक' के बाद 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड हासिल करने वाली फिल्म है।
साल 1959 में आई बेन-हर फिल्म ने भी अपने नाम 11 ऑस्कर अवार्ड किए थे.
बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की बात करें तो साल 1927 में आई अमेरिकन साइलेंट फिल्म 'विंग्स' को यह अवार्ड सबसे पहले मिला था.