आईपीएल में हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरते हैं.
आईपीएल में कई बार कुछ खास रिकॉर्ड भी बनते हम सभी ने देखें हैं.
हम आपको कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आज-तक कोई भी नहीं तोड़ सका है और ना ही कोई इन रिकॉर्ड्स के आस-पास पहुंच पाया है.
IPL में अब तक सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल (30 गेंदों में)
अल्जारी जोसेफ के नाम अपने स्पेल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. (3.4 ओवर -12 रन-6 विकेट)
क्रिस गेल ने 2013 में पुणे के खिलाफ 17 छक्के लगाए थे, जो अभी तक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के है.
IPL में कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, (साल 2016 -16 मैचों - 973 रन).
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. ( 14 बॉल में 51 रन)
अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. (3 हैट्रिक)