क्या मिलता है बॉक्स में

Samsung Galaxy Buds 2 Pro का बॉक्स ब्लैक कलर में आता है, बॉक्स में ईयरबड्स के अलावा चार्जिंग केबल और मैनुअल बुक आती है

कैसा है डिजाइन

भारत में Samsung Galaxy Buds 2 Pro 17,999 रुपये है. इसके अलावा, ईयरबड्स ग्रेफाइट, व्हाइट और बोरा पर्पल रंगों में उपलब्ध हैं.

कैसा है डिजाइन

बोरा पर्पल में ईयरबड्स काफी स्टाइलिश नजर आते हैं. यह काफी छोटे और हल्के हैं. यह काफी आरामदायक हैं. इसको घंटों आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसा है डिजाइन

बड्स के नीचे की तरफ USB-C पोर्ट है. बड्स का वजन 5.5 ग्राम है, जो गैलेक्सी बड्स प्रो से लगभग 15 प्रतिशत छोटा है.

कैसा है साउंड

Samsung Galaxy Buds 2 Pro का साउंड जबरदस्त है. जैसी फ्लैगशिप डिवाइस से आशा की जाती है वैसा ही Buds 2 Pro ने परफॉर्म किया.

कैसा है साउंड

नॉयस कैंसिलेशन के साथ म्यूजिक इतना शानदार आ रहा है कि आसपास की आवाज बिल्कुल नहीं आती है.

कैसा है साउंड

म्यूजिक काफी साफ और क्रिस्प सुनाई दिया. बैस और ट्रेबल की मदद से म्यूजिक का अलग ही अनुभव महसूस हुआ.

कैसा है टच कंट्रोल

Samsung Galaxy Buds 2 Pro के कंट्रोल्स को गैलेक्सी वियरेबल्स ऐप के माध्यम से कस्टमाइज किया जा सकता है, हालांकि कस्टमाइजेशन लिमिटेड है.

कैसा है टच कंट्रोल

टच कंट्रोल काफी रिस्पॉन्सिव और मास्टर करने में आसान हैं, इनका उपयोग हर चीज से लेकर स्विचिंग ट्रैक्स से लेकर शोर नियंत्रण को समायोजित करने तक किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Buds 2 Pro Features

ऐप में अन्य सेटिंग्स भी हैं जैसे इन-ईयर डिटेक्शन, रीड नोटिफिकेशन, फाइंड माई ईयरबड्स, और बहुत कुछ. फीचर्स के मामले में Galaxy Buds 2 Pro जबरदस्त हैं.

कितनी दमदार है बैटरी?

सैमसंग का दावा है कि Galaxy Buds 2 Pro एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक प्लेबैक दे सकता है, जिसमें नॉइज़ कैंसिलेशन चालू है.

खरीदें या नहीं?

अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के आस-पास है और ऐसे ईयरबड्स चाहते हैं तो हर मामले में बेस्ट हों तो आप Samsung Galaxy Buds 2 Pro खरीद सकते हैं.

खरीदें या नहीं?

इसकी साउंड क्वालिटी, डिजाइन और नॉयस कैंसिलेशन के लिहाज से बेस्ट हैं. बड्स 2 प्रो बेहद आरामदायक हैं.