भारत में अब गर्मियां पड़नी शुरू हो गई है. AC ही है जो हमें राहत देता है.

लेकिन हर कोई AC अफॉर्ड नहीं कर पाता है. कारण हैं महंगे दाम और ज्यादा बिजली का बिल.

दो तरह से AC आते हैं. एक विंडो तो दूसरा स्प्लिट. दोनों ही कमरे को ठंडा करते हैं.

आज हम आपको ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैट्रेस में फिट हो जाता है और तुरंत बेड को ठंडा कर देता है.

यह एयर कंडीशनर एक मैट्रेस के साथ आता है. इसमें AC को पाइप के जरिए जोड़ा गया है. पाइप से AC जुड़ते ही मैट्रेस ठंडी हवा देता है.

पाइप के जरिए हवा मैट्रेस में जाती है और बैठने या लेटने वाले को शानदार ठंडी हवा मिलती है.

Alibaba डॉट कॉम पर इसे 15 से 16 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकता है.

भारत में यह AC अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन विदेशों में इसका खूब इस्तेमाल होता है