मामला ये है कि म्यांमार की डॉक्टर नांग म्वी सान (Nang Mwe San) को हॉट तस्वीरें शेयर करने की सजा दी गई है. सजा के तौर पर उनका डॉक्टरी का लायसेंस रद्द कर दिया गया है. यानी अब वह मरीज का इलाज नहीं कर सकतीं.
इतना ही नहीं जब डॉक्टर नांग म्वी सान ने अपनी इस सजा को सुना तो उन्होंने फैसला किया कि वह अपने देश को छोड़कर कहीं और बस जाएंगी, तब उन्हें पता लगा कि उनकी यात्रा करने पर भी बैन लगा हुआ है.
By Fern Greenthumb January 31, 2020
आपको बता दें कि म्यांमार की ये डॉक्टर हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन माता-पिता के कहने पर वह डॉक्टर बनी थीं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने शौक को बरकरार रखा. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों की खूब तारीफें होती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार जब उनपर ये आरोप लगे तो अधिकारियों ने 31 मार्च को उनका पासपोर्ट जब्त किया था. लेकिन अब तक वह अपने बीमार पिता से मिलने बैंकॉक नहीं जा पा रही हैं. सान खुद पर होने वाले इस अत्याचार को अनुचित बताकर इसके खिलाफ आवाज उठाई है और मीडिया के सामने इसे मानव अधिकार का हनन बताया है.