By RC July 18, 2022
सावन महीना शिव जी का प्रिय महीना है और इस महीने में यदि कुछ खास संकेत मिलें तो यह बताते हैं कि व्यक्ति पर शिव जी की विशेष कृपा है. ये संकेत सपनों के जरिए भी मिलते हैं.
आज कुछ ऐसे सपनों के बारे में जानते हैं, जिनका सावन महीने में आना बहुत शुभ माना गया है. यदि ऐसे सपने सावन महीने में आएं तो यह इशारा है कि आप पर भोलेनाथ मेहरबान हैं और आपको अपार सुख-समृद्धि, सफलता मिलने वाली है.
यदि सावन महीने में सपने में त्रिशूल दिखे तो यह साफ संकेत है कि आप पर भोलेनाथ जमकर मेहरबान हैं. शिव जी हमेशा त्रिशूल धारण करते हैं. यदि ऐसा सपना आए तो आपके साथ जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है.
नंदी भगवान शिव की सवारी है यदि सावन महीने में सपने में नंदी दिखे तो यह बताता है कि शिव जी की कृपा से आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
सपने में सांप दिखना बहुत शुभ होता है. यदि सावन महीने में सपने में नाग दिखे तो यह शिव जी की विशेष कृपा होने का इशारा है. यह बड़ा धन लाभ होने का संकेत है.
सावन महीने में शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया जाता है. सावन में सपने में दूध देखना बहुत ही शुभ संकेत है. ऐसा सपना आपके जीवन में खुशियां आने का इशारा देता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Name in Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता है।