हर महीने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में अधिकतर मॉडल हैचबैक कारों के ही होते हैं.
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो और स्विफ्ट, दो ऐसे नाम हैं जिन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिलता रहा है.
हालांकि फरवरी महीने में मारुति की एक कार ने ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कारों को पछाड़कर बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है.
1. Maruti Baleno फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो बेस्ट सेलिंग कार रही है, कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये
2. Maruti Swift दूसरे नंबर पर (Maruti Swift) रही है, जिसकी फरवरी 2023 में इसकी 18,412 यूनिट्स बिकी हैं.
3. Maruti Alto तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही, जिसकी फरवरी 2023 में 18,114 यूनिट की बिक्री हुई है.
Top 10 Cars Sales 1. Maruti Baleno - 18,592 यूनिट्स 2. Maruti Swift - 18,412 यूनिट्स 3. Maruti Alto - 18,114 यूनिट्स 4. Maruti WagonR - 16,889 यूनिट्स 5. Maruti Dzire - 16,798 यूनिट्स
Top 10 Cars Sales 6. Maruti Brezza - 15,787 यूनिट्स 7. Tata Nexon - 13,914 यूनिट्स 8. Maruti Suzuki Eeco - 11,352 यूनिट्स 9. Tata Punch - 11,169 यूनिट्स 10. Hyundai Creta - 10,421 यूनिट्स