ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का अनुमान है कि निकट भविष्य में भारत दुनिया के सबसे बड़े ईवी बाजारों में से एक बन जाएगा.
इलेक्ट्रिक 2W और 3W वाहन भारत को यह खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं
बीते कुछ समय में लोगों को रुझान ईवी की ओर बढ़ा है. दो-पहिया ईवी की बिक्री बढ़ी है.
देश में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा दो-पहिया ईवी बेचने वाली कंपनी बन गई है.
अगस्त 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 10,482 यूनिट बेची हैं.
वहीं, अगस्त 2022 में दूसरे स्थान पर ओकिनावा रही है. ओकिनावा ने 8,558 यूनिट बेचीं हैं.
तीसरे स्थान पर एम्पीयर है, जिसने अगस्त 2022 में 6,402 यूनिट बेचीं हैं.
वहीं, चौथे नंबर पर TVS रही, जिसने अपनी iQube रेंज के साथ 6,301 यूनिट्स की बिक्री की
इस सूची में 5वें स्थान पर एथर एनर्जी रही, जिसने 5,284 यूनिट्स की बिक्री की.