TECHNOLOGY
By RC JULY 15 2022
अगर आप घर में आए दिन पार्टी करते हैं या फिर आउटिंग पर दोस्तों के साथ जाते हैं तो साथ में म्यूजिक का बजना जरूरी हो जाता है. ऐसे में आपके पास अगर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ना हों तो मजा किरकिरा हो सकता है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम तगड़े ऑफर्स के साथ ब्लूटूथ स्पीकर्स लाएं हैं जो आपके काफी पैसे बचाएंगे।
Pocket Bluetooth Speakers Gets Amazing Discount on Flipkart
अगर आप किफायती कीमत में ब्लूटूथ स्पीकर्स खरीदने का मन बना बना रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इस समय ब्लूटूथ स्पीकर्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो आपके काफी पैसे बचा सकता है और आपको एक हाई क्वॉलिटी ब्लूटूथ स्पीकर भी दिला सकता है.
Pocket Bluetooth Speakers Gets Amazing Discount on Flipkart
अगर आप भी इन स्पीकर्स में से एक तगड़ा ऑप्शन परचेज करना चाहते हैं तो हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Mivi Roam2 5 W का डिजाइन बेहद ही पोर्टेबल रखा गया है जिससे आप इसे आसानी से पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसकी साउंड क्वॉलिटी भी काफी डीसेंट है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसकी काफी डिमांड भी है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 60 फीसद डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं.
Mivi Roam2 5 W का डिजाइन बेहद ही पोर्टेबल रखा गया है जिससे आप इसे आसानी से पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसकी साउंड क्वॉलिटी भी काफी डीसेंट है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसकी काफी डिमांड भी है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 60 फीसद डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं.
ZEBRONICS Zeb-Vita Plus 16 W ब्लूटूथ स्पीकर
ZEBRONICS Zeb-Vita Plus 16 W ब्लूटूथ स्पीकर एक बार शेप का स्पीकर है जो देखने में काफी स्टाइलिश है साथ ही इसकी म्यूजिक क्वॉलिटी भी काफी दमदार है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो इस पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 44 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं
INFINITY by Harman Fuze 99 4.5 W ब्लूटूथ स्पीकर
इस ब्लूटूथ स्पीकर की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ब्लूटूथ स्पीकर काफी स्टाइलिश होने के साथ पोर्टेबल हैं और इसकी ऑडियो क्वॉलिटी भी धुआंधार है। ग्राहक इसे 56 फीसद डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,299 रुपये में परचेज कर सकते हैं.