Technology advice
अब आपके जूते किसी पावर स्टेशन का काम करेंगे और इनकी बदौलत आप एनर्जी जेनरेट कर पाएंगे.
अगर आपको इनके बारे में अंदाजा नहीं है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.
My go to lenses:
आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्लोबल मार्केट में ऐसे जूते तैयार किए जा चुके हैं जो पावर जेनरेट करते हैं.
ये जूते इतने दमदार हैं कि आप इनसे अपने स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं यहां तक कि आप अपनी स्मार्टवॉच भी इनसे चार्ज कर पाएंगे.
0218
इन जूतों में डायनमो का इस्तेमाल किया जाता है और जब आप चलते हैं तो एक खास तरह के स्प्रिंग मेकैनिज्म की मदद से चलने के दौरान जेनरेट होने वाली इस एनर्जी को बिजली में बदल दिया जाता है.
0218
इस बिजली की बदौलत आप डायरेक्टली ही स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. ये जूते भारत में अभी लॉन्च नहीं हुए हैं लेकिन आने वाले समय में इनकी एंट्री सम्भव है.
0218
शूज का काम अब सिर्फ आपके पैरों को आराम देने तक ही सीमित नहीं रह गया है.
0218