मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल यहां एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जिसके पैरों की जगह पर सींग जैसा दिखने वाला एक अंग है.
कुछ लोग इसे चमत्कार तक कह रहे हैं. बता दें कि मानपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस बच्चे का जन्म हुआ है.
हालांकि बाद में बच्चे की हालत को देखते हुए मां और बेटे को तुरंत शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर किया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी पहली ऐसी घटना देखी है.
द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नवजात Undeveloped है और उसका वजन 2.31 lbs यानी करीब 1.05 किलोग्राम है.
बता दें कि नवजात को हॉस्पिटल की स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है.
स्पेशल डॉक्टर बच्चे की हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
जान लें कि बच्चे और मां की हालत ठीक है. दोनों स्वस्थ हैं.