अगर आप Apple के यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
इस दिग्गज टेक कंपनी ने यूजर्स के लिए iOS16 अपडेट जारी किया है.
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको विजेट्स के साथ एक नई लॉक स्क्रीन, आईमैसेज के लिए अनसेंड और एडिट का ऑप्शन
नया कीबोर्ड हैप्टिक्स और एक नए होम ऐप समेत कई और फीचर्स मिलेंगे.
यह नया वर्जन iPadOS के लिए नहीं होगा. द वर्ज के अनुसार, iPadOS को आज संस्करण 16 में अपडेट नहीं किया जाएगा.
iOS16 अपडेट के बाद लॉकस्क्रीन पर मिलेगा बहुत कुछ, iOS16 में आपको लॉकस्क्रीन पर बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे.
IPhone 14 प्रो मॉडल पर ये विजेट तब भी दिखाई देंगे जब डिवाइस बंद हो जाएगा.
कंपनी ने अपडेट में कई सुधार किए हैं. अब आप किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक भी एडिट कर सकते हैं. यही नहीं आप चाहें तो किसी मैसेज को भेजने के दो मिनट के अंदर इसे वापस भी ले सकते हैं।
नए अपडेट में "मार्क एज अनरीड" फीचर भी जोड़ा गया है. इसके अलावा आईओएस 16 पर ऑडियो मैसेज को अब सुनने के दौरान फास्ट-फॉरवर्ड या रिवाइंड करने का विकल्प भी मिलेगा.
ईमेल भेजे जाने के तुरंत बाद उसे अनसेंड करने का ऑप्शन भी होगा. ये फीचर तब कारगर होता है जब आपने गलती से किसी गलत आदमी को मेल भेज दिया हो.
नए अपडेट के बाद अब आपको टाइप करते समय वाइब्रेशन महसूस होगा,आईओएस 16 में लॉक स्क्रीन पर न्यू कैमरा व्यूज और विजेट्स व आईफोन से ऐप्पल वॉच को कंट्रोल करने के फीचर्स के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया होम ऐप भी मिलेगा.
नए अपडेट में यूजर्स अब वीडियो से टेक्स्ट कॉपी भी कर सकेंगे.
आईक्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी की सुविधा अगले साल तक मिलेगी।