Learn The Language

भारत में पिछले कुछ महीनों से 5G सर्विसेज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

Learn The Language

भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है और कंपनियां अपनी-अपनी 5जी सर्विस को जारी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 

Learn The Language

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 को भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं.

Learn The Language

इस अवसर पर देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio , Airtel और Vi  अपनी-अपनी 5जी सेवा का डेमो भी देंगी। 

Learn The Language

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 1 अक्टूबर, 2022 को, सुबह 10 बजे 5G सर्विसेज को जारी करने जा रहे हैं.

Learn The Language

अब आइए जानते हैं कि तमाम टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेज को इस लॉन्च के दौरान किस तरह इन्ट्रोड्यूस करेंगे.

Learn The Language

रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल की टीचर को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में बैठे स्टूडेंट्स से कनेक्ट करेगी.

Learn The Language

इस तरह जियो दिखाएगा कि किस तरह दूर रहकर भी स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा मिल सकती है.

Learn The Language

इतना ही नहीं, जियो ऑग्मेन्टेड रीएलिटी (AR) का भी डेमो देगा 

Learn The Language

एयरटेल की बात करें तो ये टेलीकॉम कंपनी उत्तर प्रदेश से एक लड़की के जरिए 5जी सर्विसेज का डेमो देगी.

Learn The Language

ये लड़की एयरटेल के 5G नेटवर्क के जरिए, वर्चुअल रीएलिटी और ऑग्मेन्टेड रीएलिटी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में सीख सकेगी.

Learn The Language

इसके बाद ये लड़की एक होलोग्राम की मदद से, डायस पर खड़ी होकर पीएम को अपना अनुभव भी बताएगी. 

Learn The Language

वोडाफोन आइडिया डेमॉन्स्ट्रेशन में दिल्ली मेट्रो के लिए एक अंडर कन्स्ट्रक्शन टनल के लिए काम कर रहे लोगों की सुरक्षा को दिखाएगा.

Learn The Language

ये काम कंपनी डायस पर टनल का एक डिजिटल ट्विन तैयार करके करेगी.

Learn The Language

ये डिजिटल ट्विन वर्कर्स को रियल टाइम सेफ्टी अपडेट्स देगा और इसको लेकर प्रधानमंत्री भी लाइव डेमो लेंगे