भारत में पिछले कुछ महीनों से 5G सर्विसेज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है और कंपनियां अपनी-अपनी 5जी सर्विस को जारी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 को भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं.
इस अवसर पर देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio , Airtel और Vi अपनी-अपनी 5जी सेवा का डेमो भी देंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 1 अक्टूबर, 2022 को, सुबह 10 बजे 5G सर्विसेज को जारी करने जा रहे हैं.
अब आइए जानते हैं कि तमाम टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेज को इस लॉन्च के दौरान किस तरह इन्ट्रोड्यूस करेंगे.
रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल की टीचर को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में बैठे स्टूडेंट्स से कनेक्ट करेगी.
इस तरह जियो दिखाएगा कि किस तरह दूर रहकर भी स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा मिल सकती है.
इतना ही नहीं, जियो ऑग्मेन्टेड रीएलिटी (AR) का भी डेमो देगा
एयरटेल की बात करें तो ये टेलीकॉम कंपनी उत्तर प्रदेश से एक लड़की के जरिए 5जी सर्विसेज का डेमो देगी.
ये लड़की एयरटेल के 5G नेटवर्क के जरिए, वर्चुअल रीएलिटी और ऑग्मेन्टेड रीएलिटी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में सीख सकेगी.
इसके बाद ये लड़की एक होलोग्राम की मदद से, डायस पर खड़ी होकर पीएम को अपना अनुभव भी बताएगी.
वोडाफोन आइडिया डेमॉन्स्ट्रेशन में दिल्ली मेट्रो के लिए एक अंडर कन्स्ट्रक्शन टनल के लिए काम कर रहे लोगों की सुरक्षा को दिखाएगा.
ये काम कंपनी डायस पर टनल का एक डिजिटल ट्विन तैयार करके करेगी.
ये डिजिटल ट्विन वर्कर्स को रियल टाइम सेफ्टी अपडेट्स देगा और इसको लेकर प्रधानमंत्री भी लाइव डेमो लेंगे