OYO Full Form in Hindi, OYO Meaning in Hindi, ओयो का मालिक कौन है | OYO Hotels

कहते है की प्रतिभा उम्र की कभी मोहताज नहीं होती, अगर आपके अंदर कुछ बड़ा करने का जूनून है तो फिर आपकी उम्र कोई मायने नहीं रखती, इस बात को सच करके दिखाया है OYO कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने जिन्होंने केवल 18 साल की उम्र में भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी की नीव रख दी थी।
हालाकी आज देखा जाए तो OYO रूम्स को भारत में सफलतापूर्वक बिज़नेस करते हुए कई साल हो चुके है और रितेश अग्रवाल की उम्र 26 के पार हो चुकी है, लेकिन शुरुवात से लेकर आजतक रितेश ने जिस जज्बे और जूनून से काम किया उसी का नतीजा है की भारत के साथ साथ – चीन, मलेशिया, दुबई, फ़िलीपीन्स, इंडोनेशिया, जापान, नेपाल, यूनाइटेड किंगडम में भी OYO कंपनी छायी हुई है।
और इन देशो के 500 से भी ज़्यादा शहरों के अंदर 4,50,000 से भी ज़्यादा रूम OYO के उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में जानेंगे मशहूर OYO कंपनी में OYO का फुल फुल फॉर्म क्या होता है, साथ ही साथ OYO कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया और OYO में कमरा कैसे बुक करते है वो भी इस पोस्ट में जानेंगे।
OYO Full Form
Oyo Full-Form – On Your Own
O for ON
Y for Your
O for Own
OYO Full Form and Meaning in Hindi
On Your Own
“स्वयं के बल पर“
Who is the Owner and CEO of OYO Rooms Company?
OYO रूम्स कंपनी का सीईओ और मालिक कौन है?
Ritesh Agrawal
रितेश अग्रवाल
OYO company is also known by which other name?
OYO कंपनी को और कौन नाम से भी जाना जाता है ?
OYO Hotels and Homes
OYO होटल एंड होम्स
When and in which year was the OYO company formed?
OYO कंपनी कब और कौन से साल में बनी थी ?
The year 2013
साल 2013
Where is the headquarter of OYO company?
OYO कंपनी का हेडक्वार्टर कहाँ पर है ?
Gurgaon, Haryana
गुडगाँव, हरियाणा
In which other countries are OYO companies spread apart from India?
OYO कंपनी भारत के अलावा और कौन कौन से देशो में फैला हुआ है ?
Malaysia, UAE, Nepal, Brazil, Mexico, UK, philippines, Japan, Saudi Arabia, Sri lanka, Indonesia, Vietnam, United states
मलेशिया, UAE, नेपाल, ब्राजील, मैक्सिको, यूके, फिलीपींस, जापान, सऊदी अरब, श्रीलंका, इंडोनेशिया, वियतनाम, यूनाइटेड स्टेट्स
What was the name of this company before the name OYO?
OYO नाम से पहले इस कंपनी का क्या नाम था ?
Oravel
ओरवेल
Where and when was OYO owner Ritesh Agarwal born?
OYO के मालिक रितेश अग्रवाल का जन्म कहा और कब हुआ था ?
16 November 1993, Bissam, Cuttack, Odisha
16 नवंबर 1993, बिसाम, कटक, ओडिशा
What other products and services of OYO company?
OYO कंपनी की और कौन कौन सी उत्पाद और सेवाएं है ?
OYO Townhouse, OYO Home, OYO Vacation Homes, SilverKey, Capital O, Palette, Collection O, OYO LIFE, YO! HELP
ओयो टाउनहाउस, ओयो होम, ओयो वेकेशन होम्स, सिल्वरकी, कैपिटल ओ, पैलेट, कलेक्शन ओ, ओयो लाइफ, यो! मदद
OYO company comes under which industry?
OYO कंपनी किस उद्योग के अंतर्गत आती है ?
Hospitality
अतिथि-सत्कार, आतिथ्य
How to book a room in OYO App?
OYO में कमरा कैसे बुक करते है ?
स्टेप 1- Google Play Store से OYO नाम का एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

स्टेप 2- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस पर एक ओटीपी आएगा।


ओटीपी नंबर अपने आप डिटेक्ट कर लेगा आपको डालने की ज़रुरत नहीं है।
स्टेप 3- अपनी ईमेल आईडी और नाम दर्ज करें, अकाउंट बनाएं (Create An Account) पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अगर आप अपने शहर में होटल में रूम बुक करना चाहते है तो अपने शहर का नाम ऊपर सर्च बार में डालिये, और अगर आप किसी दूसरे शहर में है तो वहां का नाम डालिये।


स्टेप 5- जगह का नाम डालने के बाद वहा जितने भी होटल्स मौजूद है वहा की एक लिस्ट आजाएगी जिसमे होटल के बारे में सारी जानकारिया लिखी रहेगी आप अपने सुविधा और बजट अनुसार किसी होटल को चुन सकते है।

स्टेप 6- होटल चुनने के बाद आप check-in (जिस दिन आप होटल में रहने जाएंगे) और check-out (जिस दिन आप होटल छोड़ेंगे) इन् दोनों की तारिख चुनेंगे।

स्टेप 7- आप कितने लोगो के लिए रूम बुक करना चाहते है यह भी एप्प में चुन ले, एक कमरे में बस ३ लोग ही रह सकते है, उसके बाद अगर कोई चौथा इंसान है तो आपको दूसरा रूम बुक करना होगा।

स्टेप 8 – सारी प्रकिया करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा आप होटल में जाके भी पेमेंट कर सकते है और ऑनलाइन paytm, क्रेडिट कार्ड, और भी अन्य तरीको से भी कर सकते है, आपके लिए आपके चुने हुए होटल में रूम बुक हो जाएगा, आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आजाएगा।

