रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की मालिक कौन है 2021 | Owner of RCB in हिंदी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिकाना हक़ Indian Alcoholic Beverage कंपनी United Spirits Limited के पास है या यु कह सकते है RCB टीम की मालिक United spirits limited कंपनी है।
United spirits limited एक शराब बनाने वाली इंडियन कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर बैंगलोर कर्नाटक में स्तिथ है। यह कंपनी स्कॉच, व्हिस्की, रम, वोडका, गिन आदि manufacture करती है, और यह दुनियाभर में फैली एक मशहूर Alcohol कंपनी है।
Antiquity, Bagpiper, McDowells nu.1, Signature, Royal Challenge, Kingfisher beer, Black Dog, McDowell’s No.1 Celebration Rum यह सारी Alcohol – United Spirits limited कंपनी ही Manufacture करती है। यह कंपनी 37 देशों तक अपने प्रोडक्ट्स को Export करती है।
2008 आईपीएल Auction में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी को 111.9 million में विजय मालया ने खरीदा था। उस समय मुंबई इंडियंस के बाद किसी टीम की फ्रैंचाइज़ी को खरीदने के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी बोली (BID) लगायी गयी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड M. Chinnaswamy Stadium है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल का एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी है, RCB आईपीएल के फाइनल में तीन बार पहुंच चुकी है, पहला 2009 में डेक्कन चार्जेर्स के साथ, दूसरा 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ और तीसरा 2016 में Sunrisers हैदराबाद के साथ तीनों बार RCB को हार का सामना ही करना पड़ा था।
राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेनियल वेटोरी, केविन पीटर्सन, और Shane Watson भी RCB के लिए कप्तानी कर चुके है। विराट कोहली RCB के लिए सबसे ज़्यादा कप्तानी कर चुके है।
मौजूदा समय में RCB के कोच Mike Hesson है जो New Zealand के पूर्व कोच भी रह चुके हैं।
2008 में RCB की ब्रांड एम्बेसडर कटरीना कैफ रह चुकी है पर उन्हें अपनी फिल्म से जुड़े व्यस्त schedule के चलते यह पद से हटना पड़ना था।
दीपिका पादुकोणे, राम्या, पुनीत राजकुमार, उपेंद्र, गणेश, शिवा राजकुमार जैसे बड़े कलाकार भी RCB के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके है।

2008 सीजन के लिए RCB का Theme song जीतेंगे हम शान से था, 2009 सीजन के लिए Game for more था, 2013,14,15 के लिए Here we go the royal challengers था, 2016 -17 के लिए play bold था जिसे सलीम और सुलेमान ने compose किया था और यह वाला theme song 6 भाषाओ में गया गया था – english, kannada, telugu, Bengali, marathi और punjaabi में।
RCB ने आईपीएल में सबसे highest total score बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है – 263 -5 vs Pune Warriors India
RCB ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा 5 बार 200+ रन बनाए है।
RCB ने आईपीएल में सबसे Lowest total score बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है – 49-10 vs Kolkata Knight Riders
आप सब ने आईपीएल में RCB की टीम को एक दिन के लिए हरी जर्सी में भी खेलते हुए जरूर देखा होगा यह जर्सी Go Green पहल के तहत पहना जाता है, पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने के सन्देश देने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हरी जर्सी पहनती है।
2021 आईपीएल में RCB एक दिन के लिए नीली जर्सी पहने हुए भी नज़र आ सकती है यह जर्सी पहनकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन तमाम covid-19 fighters, Doctors, पुलिस और भी कई लोगो को सम्मान देंगी जो अपनी जान को दांव पे लगाकर इस महामारी से दूसरे लोगो को बचाया।
2008 से लेकर 2014 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की क्रिकेट किट Reebok Manufacture करती थी।
साल 2014 में अपने होम ग्राउंड (M. Chinnaswamy Stadium) में हो रहे एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने हज़ारो Fans के लिए फ्री Wifi Connectivity का भी इंतज़ाम किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2021 के Current Squad में यह मुख्य Overseas खिलाड़ी मौजूद है – Tim David (Singapore), Wanindu Hasaranga (SL), Glen Maxwell (AUS), Dan Christian (AUS), Daniel Sams (AUS), Josh Phillipe (AUS), AB DE Villiers (SA), Fin Allen (NZ), Adam Zampa (AUS), Kyle Jamieson (NZ), Kane Richardson (AUS), Dushmantha Chameera (SL), Scott Kuggeleijn (NZ), George Garton (ENG)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Vice Captain AB DE Villiers है जिनकी सैलरी लगभग 11 करोड़ है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन आनंद कृपालु है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बोलिंग कोच Adam Griffith है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बैटिंग consultant संजय बांगर है।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के पास है।
2018 के आईपीएल Auction में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को अपने टीम में बरकरार रखने के लिए 17 करोड़ रूपए खर्च किये जिससे विराट कोहली आईपीएल लीग के सबसे ज़्यादा Highest Paid वाले खिलाडी बन गए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास अब तक आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी है।