कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है 2021 | Owner of KKR 2021 in हिंदी


कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना हक़ (Red Chillies Entertainment 55%) और (Mehta Group 45%) के पास है।
Red Chillies Entertainment एक Visual Effects , प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जिसे शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने 2003 में Launch किया था।
मेहता ग्रुप मुंबई की एक जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर गुजरात में है, इस कंपनी के मालिक का नाम जय मेहता है और इनकी पत्नी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला है और यह कोलकाता नाइट राइडर्स की 45% मालिक है।
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का ख़िताब 2 बार अपने नाम कर चुकी है – 2012, 2014
2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स का ब्रांड वैल्यू करीब 629 करोड़ तक पहुंच गया थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स का official थीम song है Korbo, Lorbo, Jeetbo Re (we will perform, fight, and win!) है।
2008 Auction में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रैंचाइज़ी को Red chillies Entertainment और जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने partnership करके 75.09 million में खरीदा था।
1982 से लेकर 1986 तक अमेरिका में एक मशहूर क्राइम ड्रामा show आता था जिसका नाम knight Riders था, उसी Show से प्रेरित होकर कोलकाता के बाद Knight Riders लगाया गया और फिर इस टीम का पूरा नाम Kolkata Knight Riders रखा गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुवाती सीजन की जर्सी को बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड ईडन गार्डन, कोलकाता है।
2016 से लेकर 2020 तक की कोलकाता नाइट राइडर्स की क्रिकेट किट Lux Cozi Manufacture करती थी।
आईपीएल के 2011 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सौरव गांगुली को अपनी फ्रैंचाइज़ी में बरकरार नहीं रखा था जिससे जगह जगह पे रैलिया निकलने लगी थी , इस बात का विरोध होने लगा था , NO DADA NO KKR के नारे के साथ KKR के fans group स्टेडियम में धरना करने लगे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स 2011, 2012 और 2014 में Champions league T20 के लिए भी Qualify किया था।

2008 से लेकर 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौरव गांगुली ने किया था।
2011 से लेकर 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी गौतम गंभीर ने किया था।
मौजूदा समय के कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान Eoin Morgan (ENG) है।
कोलकाता नाइट राइडर्स 2021 के Current Squad में यह सारे मुख्य Overseas खिलाड़ी मौजूद है- Eoin Morgan (ENG), Andre Russell (WI), Ben Cutting (AUS), Shakib Al Hasan (BAN), Tim Seifert (NZ), Sunil Narine (WI), Pat Cummins (AUS), Lockie Ferguson (NZ).
कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO Venky Mysore है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच Brendon Mccullum (NZ) है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बोलिंग कोच Kyle Mills (NZ) है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के Fielding कोच James Foster (ENG) है।
Knight Riders लेबल के अंदर एक Trinbago Knight Riders टीम भी है जो Caribbean Premiere league में खेलती है जिसके कप्तान kieron pollard है।
2009 में NDTV इमेजिन पर एक शो आया करता था जिसका नाम Knight and Angels था इस शो से कोलकाता नाइट राइडर्स के 2009 आईपीएल सीजन के लिए 6 cheerleaders को चुनना जाना था।
आईपीएल के 2011, 2016, 2017, 2018 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने Playoffs तक Qualify किया था।