ICC Full Form in Hindi, ICC अध्यक्ष, ICC की स्थापना कब हुई, ICC मुख्यालय, ICC CEO

पूरे विश्व भर में कई सारे ऐसे लोग है जिन्हे क्रिकेट देखना बहुत पसंद होता है, ऐसे लोग देश में खेले जानें वाले सभी क्रिकेट मैचो को देखते है, वैसे तो यह क्रिकेट मैच सबसे अधिक भारत देश के लोगो को पसंद आता है, क्रिकेट एक ऐसा स्पोर्ट् है जिसे भारत के लोगों द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है।
वही ICC अब एक ऐसी संस्था बन चुकी है जो वर्तमान समय में दुनियाभर में क्रिकेट से सम्बंधित प्रतियोगिताओं एवं स्पर्धाओ योजना एवं संचालन करने का काम करता है। यदि आप भी ICC के विषय में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में ICC की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
सबसे पहले जान लेते है ICC का फुल फॉर्म क्या होता है ICC का फुल फॉर्म होता है – International Cricket Council जिसे हिंदी में कहते है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी है, ICC की शुरुवात सन 1909 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की प्रतिनिधियो द्वारा ‘इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन’ के रूप में की गयी थी और इसके बाद 1965 में इसका नाम बदलकर ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन’ रख दिया गया, इसके बाद इसके नाम में फिर बदलाव किया गया 1989 में ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ नाम रख दिया गया।
इस आर्टिकल में ICC का फुल फॉर्म क्या होता है, ICC को हिंदी में क्या कहेंगे, ICC का अध्यछ कौन है, ICC की स्थापना कब हुई थी, ICC का मुख्यालय कहा पर है, ICC का CEO और चेयरमैन कौन है जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक कवर किये गए है।

ICC Full Form in Cricket – International Cricket Council
I For International
C For Cricket
C For Council

ICC को हिंदी में “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” कहते है।
ICC का अध्यछ कौन है 2021-22?
ICC का कोई President (अध्यछ) नहीं है, ICC ने CEO और चेयरमैन नियुक्त किया है जिनके नाम नीचे दिए गए है।
Who is the CEO of ICC?
आईसीसी का CEO कौन है 2021-22?
Geoff Allardice
ज्योफ एलार्डिस
Who is the chairman of ICC?
आईसीसी का चेयरमैन कौन है 2021-22?
Greg Barclay
ग्रेग बार्कले
When was ICC formed?
आईसीसी की स्थापना कब हुई थी?
15 June 1909
15 जून 1909
Where is the headquarter of ICC?
आईसीसी का मुख्यालय कहाँ पर है ?
Dubai, United Arab Emirates
दुबई , यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
Who is the Deputy Chairman of ICC?
आईसीसी का डिप्टी चेयरमैन कौन है ?
Imran Khawaja
इमरान ख्वाजा
What was the former name of ICC?
आईसीसी का पूर्व नाम क्या था ?
Imperial Cricket Conference (1909-1965), International Cricket Conference (1965-1989)
इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ़्रेंस (1909-1965), अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्फ़्रेंस (1965-1989)
Which is the official language of ICC?
आईसीसी की आधिकारिक भाषा कौन सी है ?
English
अंग्रेज़ी
Which countries’ cricket boards are full members of the ICC?
कौन कौन सी देश की क्रिकेट बोर्ड्स आईसीसी की फुल मेंबर्स है ?
Country / देश | From which year / कौन से वर्ष से |
---|---|
England / इंग्लैंड | 1909 |
South Africa / दक्षिण अफ्रीका | 1909 |
Australia / ऑस्ट्रेलिया | 1909 |
New Zealand / न्यूजीलैंड | 1926 |
West Indies / वेस्ट इंडीज | 1926 |
India / भारत | 1926 |
Sri Lanka / श्रीलंका | 1981 |
Pakistan / पाकिस्तान | 1952 |
Bangladesh / बांग्लादेश | 2000 |
Ireland / आयरलैंड | 2017 |
Zimbabwe / ज़िम्बाब्वे | 1992 |
Afghanistan / अफ़ग़ानिस्तान | 2017 |
In how many countries cricket is firmly established and organized and they are associate members of ICC, not full members?
कितने देशो में क्रिकेट मजबूती से स्थापित और संगठित हो रहा है और वेह आईसीसी की एसोसिएट मेंबर्स है, फुल मेंबर्स नहीं ?
94 Countries
94 देश
Which ranking does the ICC publish in international cricket, and keep updating the rankings from time to time?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी कौन कौन सी रैंकिंग पब्लिश करता है, और रैंकिंग को समय के साथ अपडेट करता रहता है ?
ICC Men’s ODI Team Rankings
ICC Men’s T20I Team Rankings
ICC Men’s TEST Team Rankings
ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग
ICC मेन्स T20I टीम रैंकिंग
ICC मेन्स टेस्ट टीम रैंकिंग
Which international cricket tournaments does the ICC organize?
आईसीसी कौन कौन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन करता है ?
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप
ICC मेन्स चैंपियन ट्रॉफी
ICC U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप
आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप
What are the responsibilities and Functions of ICC?
आईसीसी की क्या जिम्मेदारियां होती है और वह क्या कार्य करते है ?
क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी 20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, इन सब अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराने की जिम्मेदारी ICC की होती है।
One day, Test, T20 क्रिकेट मैचों में सारे अंपायर ICC की तरफ से नियुक्त होते है, ताकि खेल में किसी भी तरह की बेईमानी न हो, एलिट, एसोसिएट, और इंटरनेशनल, ICC अंपायर पैनल में तीन तरह के अंपायर होते है।
आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण नियम और कानून बनाता है, आईसीसी मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी, डोपिंग और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की खेल भावना खराब हो इन सब के सख्त खिलाफ रहता है, ICC (ACSU) Anti Corruption and security unit के तहत इन सब चीज़ो पर नज़र रखता है।
आईसीसी DRS (Decision Review System) नियम , किसी भी बॉलर की बोलिंग एक्शन, क्रिकेट कौन कौन सी परिस्तिथियो में खेलना चाहिए, जैसे कई सारे महत्वपूर्ण बातों और नियमो पर ध्यान देती है, ज़रुरत पड़ने पर ICC क्रिकेट के नए नियमो को भी लाती है।
आईसीसी पूरे दुनिया भर में एक प्रतिष्ठिक बोर्ड है, क्रिकेट पूरे दुनिया भर में देखा और खेला जाता है, क्रिकेट खेल को दुनियाभर में प्रसिद्ध करने में आईसीसी का काफी योगदान रहा है, ICC समय के साथ कई इवेंट्स लाता रहता है जो क्रिकेट खेल को बढ़ावा देता है, जो लोगो को काफी पसंद आता है और क्रिकेट के लिए उनका प्यार और जूनून दोनों बढ़ जाता है।
ICC द्वारा बनाए गए क्रिकेट के नियम सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू होते है, ICC के मेंबर्स देश द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट में ICC के नियम नहीं लागु होते। जैसे की BCCI द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी।
How does ICC earn money?
ICC पैसा कैसे कमाता है ?
क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी २० वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स कराने की जिम्मेदारी ICC की होती है और वह इसी से अपना रेवेनुए (Revenue) जेनेरेट (Generate) करती है, इन सब वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट्स का इंतज़ार क्रिकेट के करोड़ो फैंस को रहता है, और बड़ी संख्या में लोग टिकट खरीदकर स्टेडियम में इन टूर्नामेंट्स को देखने के लिए जाती है, टेलीविज़न राइट्स (Television rights), स्पोंसरशिप्स (Sponsorships).से भी ICCअच्छा खासा Revenue Generate कर लेती है।
Marylebone Cricket Club (MCC) यह संगठन क्रिकेट से जुड़े नियमों को बदल सकती है अगर जरूरत पड़ी तो, ICC क्रिकेट के नियमो को नहीं बदल सकता पर जब भी (MCC) क्रिकेट के नियमों में बदलाव करना चाहती है तो उन्हें पहले ICC से राय और परामर्श करना पड़ता है।