5 Fingers Name in Hindi and English-5 उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में


आज के पोस्ट में हम लोग 5 उंगलियों के हिंदी और अंग्रेजी नाम के बारे में जानेंगे हम लोगो को यह तो पता ही है की उंगलियों को इंग्लिश में Fingers बोलते है, पर क्या आपको पता है की पांचो अलग अलग उँगलियों के अपने अपने नाम है।
बहुत से लोगो को पंडित विद्वानों द्वारा यह सलाह मिलती है की वह तरह तरह की रत्न तथा अँगूठिया अपनी तर्जनी, मध्यमा तथा अनामिका उंगलियों में पहने ताकि उससे उनके जीवन में बदलाव आए, पर लोगो को पता नहीं रहता की कौन सी ऊँगली का क्या नाम हैं, और वेह Confuse हो जाते है।
इस पोस्ट की मदद से आप आसानी से उँगलियों के नाम याद रख पाएंगे और आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा, और जिनको उँगलियों के नाम की जानकारी अच्छे से नहीं रहती है उन्हें भी आप अच्छे से समझा सकते है।
Five Fingers Name in English and Hindi

हाथ की उँगलियों के नाम in English

हाथ की पाँचो उँगलियों के नाम हिंदी में बताइये

यह हाथ की पहली ऊँगली रहती है। यह ऊँगली का इस्तेमाल हम लोग किसी को all the Best बोलते समय करते है।

यह हाथ की दूसरी ऊँगली रहती है, यह ऊँगली का इस्तेमाल लोग अक्सर किसी के तरफ इशारा करने के लिए करते है, आप सब ने क्रिकेट मैच में अंपायर को तर्जनी ऊँगली का इस्तेमाल करते हुए बहुत बार देखा होगा, जब बल्लेबाज (lbw या रन आउट) हो जाता है तो अंपायर अपनी तर्जनी उंगली को सीधा करके उसे out होने का इशारा करता है।

मध्यमा / Middle Finger — यह हाथ की तीसरी ऊँगली रहती है। यह ऊँगली सब उंगलियों में सबसे बड़ी रहती हैं। यह ऊँगली की इस्तेमाल लोग चुटकी बजाने के लिए करते हैं, किसी के प्रति नफरत, चिढ़ाने के लिए भी लोग इस ऊँगली का इस्तेमाल करते है, जो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, इस ऊँगली को middle फिंगर इसलिए बोलते है क्युकी यह ऊँगली अंगूठा (Thumb) तर्जनी (Index Finger) के बाद और अनामिका (Ring Finger) कनिष्ठ (little Finger) से पहले बीच में रहती है।

अनामिका / Ring Finger — यह हाथ की चौथी ऊँगली रहती है। यह ऊँगली को Ring Finger इसलिए बोलते है क्युकी लोग ज्यादातर इसी ऊँगली में अंगूठी पहनते हैं। शादी ब्याह में भी couples एक दूसरे को इसी ऊँगली में Ring पहनाते है।

कनिष्ठ / Little Finger — यह हाथ की पांचवी और आखिरी ऊँगली रहती है। यह ऊँगली पांचो उँगलियाँ में से सबसे छोटी रहती है। इसको Pinky Finger या पिंकी भी बोलते है, यह भले ही हाथ की सबसे छोटी ऊँगली रहती है पर पूरे हाथ की उंगलियों की ताकत इस छोटी ऊँगली के ऊपर ही निर्भर रहती है।

