BCCI Full Form, BCCI अध्यक्ष , BCCI सचिव 2021, BCCI मुख्यालय, BCCI कार्य

BCCI का फुल फॉर्म है – (Board Of Control for Cricket in India) जिसका हिंदी में अर्थ होता है – (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) जो की हमारे भारत देश के क्रिकेट मैच की एक राष्ट्रीय संस्था है, BCCI का गठन दिसंबर 1928 में हुआ था, यह BCCI एक तमिलनाडु सोसाईटीज़ एक्ट के तहत पंजीकृत है, BCCI का मुख्य कार्य भारतीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से नियंत्रित करना होता है।
BCCI हर साल भारतीय क्रिकेट में कई तरह के प्रतियोगिता कराती है और इन प्रतियोगिताओं में कई प्रकार की ट्रॉफी भी खिलाड़ियों को दी जाती है जो की खिलाड़ियों का उत्साह बढाती है।
BCCI के वर्तमान चेयरमैन सौरव गांगुली है जो 9 अगस्त 2019 को औपचारिक रूप से BCCI के 39वा अध्यछ के रूप में चुने गए थे, सौरव गांगुली BCCI के 39वा चेयरमैन है।
इससे पहले ck खन्ना 2017 से 2019 तक BCCI के चेयरमैन रह चुके है।
इसी तरह BCCI का फुल फॉर्म और BCCI से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट में बताया गया है।

BCCI Full-Form – Board of Control For Cricket in India
B For Board
C For Control
C For Cricket
I For India

BCCI को हिंदी में क्या कहते है?
“भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड“
Who is the Secretary of BCCI?
बीसीसीआई के सचिव कौन है ?
अमिताभ चौधरी
Amitabh Chaudhary
In which year was BCCI established?
बीसीसीआई की स्थापना कौन से साल में हुई थी ?
1928
१९२८
Under whose jurisdiction does BCCI work?
बीसीसीआई किसके छेत्राधिकार के अंतर्गत काम करती है ?
Ministry of Youth Affairs and Sports
युवा मामले और खेल मंत्रालय
Where is the headquarters of BCCI?
बीसीसीआई का मुख्यालय कहा पर स्तिथ है?
Wankhede Stadium, Churchgate, Mumbai Maharashtra
वानखेड़े स्टेडियम, चर्चगेट, मुंबई महाराष्ट्र
Who is the President of BCCI?
बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन है?
Saurav Ganguly
सौरव गांगुली
Who is the Vice President of BCCI?
बीसीसीआई का उपाध्यक्ष कौन है?
Rajiv Shukla
राजीव शुक्ला
Which domestic cricket tournaments does BCCI organize for men?
बीसीसीआई कौन कौन से घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है पुरुषों के लिए ?
Ranji Trophy, Vijay Hazare Trophy, IPL, Duleep Trophy, Deodhar Trophy, Irani Cup, Syed Mushtaq Ali Trophy
रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, आईपीएल, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
Which domestic cricket competitions BCCI organizes for women?
बीसीसीआई कौन कौन से घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है महिलाओं के लिए ?
Womens Senior One day Trophy, Senior Womens T20 league, Senior Womens Challenger Trophy
महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी, सीनियर महिला टी20 लीग, सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी
How much money did bcci donated for covid assistance in pm cares fund in march 2020?
मार्च 2020 में बीसीसीआई ने PM केयर्स फंड में कोविड सहायता के लिए कितने रूपए दान किये थे ?
51 Crores And, 10-litre 2000 oxygen concentrators
51 करोड़, और 10-लीटर 2000 ऑक्सीजन सांद्रक
Who is the sponsor of BCCI?
बीसीसीआई के sponsor कौन है ?
Byjus, Paytm, Dream11, Hyundai, Ambuja Cements, Star Sports
बायजूस, पेटीएम, ड्रीम 11, हुंडई, अंबुजा सीमेंट्स, स्टार स्पोर्ट्स
Who was the first president and first secretary of BCCI?
बीसीसीआई के सबसे पहले प्रेजिडेंट और पहले सेक्रेटरी कौन थे ?
Grant Govan – President, Anthony de Mello- Secretary
ग्रांट गोवन – प्रेसिडेंट, एंथनी डी मेलो- सेक्रेटरी
Who is the coach of India cricket Team (Men) run by BCCI?
बीसीसीआई द्वारा संचालित इंडिया क्रिकेट टीम (पुरुष) का कोच कौन है ?
Rahul Dravid
राहुल द्रविड़
Who is the coach of India cricket Team (Women) run by BCCI?
बीसीसीआई द्वारा संचालित इंडिया क्रिकेट टीम (महिला) का कोच कौन है ?
Ramesh Powar
रमेश पोवार
बीसीसीआई की क्या भूमिका रहती है ?
बीसीसीआई के पास कई सारी जिम्मेदारियां होती है जैसे की भारतीय क्रिकेट टीम को मैनेज करना, खिलाड़ियों की फिटनेस, खिलाड़ियों की देख रेख, कौन सा मैच दूसरे देश के टीम से कब खेलना है तारीख, जगह यह सारी चीज़ो को मैनेज करना।
Sponsorship, Broadcasting यह सारी महत्वपूर्ण चीज़े भी BCCI देखती है। कौन सा खिलाडी किस फॉर्मेट में अच्छा खेल रहा है उसको भारत के तरफ से कब खेलने का मौका देना चाहिए यह सब चीज़े भी BCCI मीटिंग में तय होता है।
BCCI और ICC में क्या अंतर है?
बीसीसीआई सिर्फ भारत की क्रिकेट टीम को मैनेज और कंट्रोल करती है और दूसरे देशो के क्रिकेट बोर्ड पर उनका कोई कंट्रोल नहीं रहता।
ICC का फुल फॉर्म है (International Cricket Council),क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी, इन सारी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को organize करने की जिम्मेदारी ICC की होती है, क्रिकेट मैच में सारे umpires भी ICC के तरफ से लाए जाते है ताकि खेल में किसी भी तरह की बेईमानी ना हो, मैच फिक्सिंग,इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी तरह का corupption न हो इस पर icc ध्यान देती है। खिलाड़ियों का ड्रग्स से संपर्क न हो इन बातों पर ICC कण्ट्रोल रखता है।
All Countries Cricket Board Full Forms
ICC – International Cricket Council
PCB – Pakistan Cricket Board
NZC – The New Zealand Cricket
CA – Cricket Australia
ECB – England and Wales Cricket Board
ZC – Zimbabwe Cricket
SLC – Sri Lanka Cricket
BCB – Bangladesh Cricket Board
WICB – West Indies Cricket Board
CSA – Cricket South Africa
ACB – Afghanistan Cricket Board
CI – Cricket Ireland